Site icon Uttarakhand Trending

अजब गजब पहाड़ : पहाड़ की यह बेटी 16 टायर ट्राला चलाती है, आप भी देखकर हो जायेंगे हैरान

अजब गजब पहाड़ में हम आज आपके लिए लाएं हैं हिमाचल की रहने वाली नीतू की हैरान करने वाली कहानी।

This daughter of the mountain drives a 16 tire trolley This daughter of the mountain drives a 16 tire trolley

सरकाघाट हिमाचल प्रदेश, 1 नवंबर 2024 — जहाँ एक तरफ हममें से कई लोग बाइक या कार सीखने में हफ्तों, महीनों या सालों लगा देते हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश की 22 साल की नीतू पंडित ने जो कर दिखाया है वो वाकई हैरान कर देने वाला है। नीतू, जो हिमाचल के एक छोटे से गाँव समसोह की रहने वाली हैं, 16 टायर और 35 टन वजनी ट्राला फोरलेन पर बेखौफ होकर चला रही हैं।

नीतू न केवल इस विशाल ट्राले को चलाती हैं, बल्कि उन्होंने हिमाचल में इस तरह का वाहन चलाने वाली पहली महिला बनकर इतिहास भी रच दिया है। यह देख हर कोई हैरान है कि इतनी कम उम्र में नीतू ने इस तरह का भारी वाहन सँभालने का साहस और हुनर कैसे हासिल किया। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं और लोगों के दिलों को छू रही हैं।

पहाड़ों की सड़कों से लेकर फोरलेन की लंबी दूरी तक, नीतू का ये सफर न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इससे पहले सरकाघाट की ही नेहा ठाकुर ने ट्रक ड्राइविंग में नाम कमाया था, और अब नीतू भी उनके साथ इस सफर में एक और प्रेरणा बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर लोग नीतू के इस साहसी कदम की खूब सराहना कर रहे हैं।

हम नीतू पंडित के उज्ज्वल भविष्य और उनके हौसले को सलाम करते हैं। यह बेटी साबित कर रही है कि मेहनत और जुनून के साथ कुछ भी असंभव नहीं। नीतू के इस हौसले और जज्बे को दिल से सलाम है !, हमारी खबर को इतना फैलाओ की नीतू तक पहुंच जाए क्या कहते हो दोस्तों!

 

[Uttarakhand News: उत्तराखंड: सनातन धर्म रक्षक संगठन ने दी गाय माता के संरक्षण की अपील]


अगर आपको Uttarakhand News से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook Twitter Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version