पौड़ी की शांभवी रौथन ने जयपुर में आयोजित आल इंडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड और कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। जानें उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की कहानी।
पौड़ी गांव की निवासी शांभवी रौथन ने हाल ही में जयपुर, राजस्थान में आयोजित आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। शांभवी ने गर्ल्स डबल्स अंडर 17 में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड और पौड़ी शहर का नाम रोशन किया। इसके साथ ही, मिक्सड डबल्स अंडर 17 में तीसरा स्थान हासिल करते हुए एक और पदक उत्तराखंड की झोली में डाला।
[इसे भी पढ़ें – योगेश और ऋचा ने पेश की स्वरोजगार की मिसाल, गांव से शहर तक पहुंचाया कारोबार]
यह प्रतियोगिता 7 से 12 नवंबर 2024 तक जयपुर में आयोजित की गई, जिसमें भारत भर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। शांभवी ने अपनी अथक मेहनत और समर्पण से गर्ल्स डबल्स अंडर 17 में स्वर्ण पदक जीता। बैडमिंटन में अपनी शुरुआत 8 साल की उम्र में करने वाली शांभवी ने सुबह 4 बजे उठकर घंटों इंडोर कोर्ट में प्रैक्टिस की और कोच की देखरेख में मेहनत की।
शांभवी के माता-पिता, जो पेशे से शिक्षक हैं, का कहना है कि उनकी बेटी ने बैडमिंटन के प्रति इतना समर्पण दिखाया कि उसने अपनी व्यक्तिगत जीवन की खुशियों, जैसे जन्मदिन और शादी समारोहों को छोड़कर, सिर्फ प्रैक्टिस पर ध्यान केंद्रित किया। शांभवी की इस सफलता से न केवल परिवार बल्कि पूरा उत्तराखंड गर्व महसूस कर रहा है।
[इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड का एक युवक जो साइकिल से कर रहा एशिया और अफ्रीका की सैर .. आप भी जानिए]
गर आपको Viral Uttarakhand news से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।