नमस्कार दोस्तों यहाँ हमने UTTARAKHAND GROUP C EXAM MODEL PAPER 6 with Solution hindi डाला हुआ है जिसमे आपको उत्तराखंड के 40 सवालों के साथ GS /हिंदी और Reasoning के सवालों को भी जोड़ा है। इस पेपर के सभी सवालों के जवाब सबसे नीचे दिया गए है। आपको बस एक कॉपी और पेन लेकर UTTARAKHAND GROUP C EXAM MODEL PAPER 6 के 1 से 100 तक के जवाबों को एक कॉपी पर लिख देना है और फिर अपने उत्तर नीचे दी गयी उत्तर कुंजी से मिलकर देखना है। उम्मीद करता हूँ कि आप अच्छा स्कोर करेंगे
UTTARAKHAND GROUP C EXAM MODEL PAPER 1 2024 with Solution Hindi
MODEL PAPER 1
UTTARAKHAND GROUP C EXAM
Time – 2 hours Total Marks – 100
Roll Number -………… Paper Series – A
-
अधिकतर भारतीय भाषाओं की आदि जननी किसे कहा जाता है ?
a) शारदा b) कुटिल
c) ब्राह्मी d) देवनागरी -
निम्न में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिये ?
a) निरीक्षण b) पिताम्बर
c) यानि d) निरिक्षण -
कम बोलने वाला ?
a) गूंगा b) गम्भीर
c) मित भाषी d) वाचाल -
विपात्र के लेखक कौन है ?
a) रघुवीर सहाय b) धर्मवीर भारती
c) गिरिजाकुमार माथुर d) गजानन माधव मुक्तिबोध -
निम्न में से “सन्मति” का संधि विच्छेद है-
a) सम् + मति b) सत् + मति
c) सन् + मति d) सद् + मति -
निम्न में कौन सा शब्द अव उपसर्ग लगाकर नहीं बना है ?
a) अवगुण b) अवधेश
c) अवनति d) अवकाश -
निम्न में उत्पत्ति की दृष्टि से सौभाग्य शब्द है?
a) तत्सम b) तद्भव
c) देशज d) आगत -
समास के मुख्य तो कितने भेद होते हैं
a) 8 b) 6
c) 5 d) 4 -
निम्न में से “नैसर्गिक” का विलोम शब्द क्या है?
a) सामयिक b) कृत्रिम
c) चमत्कार d) इनमें से कोई नहीं -
बहुत सी भाषाओं को जानने वाला?
a) बहु भाषाविद् b) बहुभाषाभाषी
c) बहुश्रूत d) बहुदर्शी -
चरण कमल में कौन सा समास है ?
a) कर्मधाराय समास b) द्विगुसमास
c) बहुव्रीहि समास d) तत्पुरुष समास -
मृगांक शब्द का पर्यायवाची क्या है?
a) सिंह b) बंदर
c) चन्द्रमा d) शेषनाग -
निम्न में से अविकारी शब्द कौन सा है?
a) वह b) लड़का
c) अच्छा d) यहाँ -
“नए पत्ते” के रचनाकार हैं?
a) मंगलेश डबराल b) मुक्तिबोध
c) सूर्यकान्त त्रिपाठी “निराला”
d) सुमित्रानंदन पंत
-
निम्न में से मूर्धन्य वर्ण है?
a) द b) ट
c) स d) ध -
निम्न में से महाप्राण व्यंजन है?
a) च b) ज
c) छ d) प -
निम्न में से पुर्तगाली शब्द है
a) पादरी b) माचिस
c) रूबल d) चोगा -
कारक चिह्नों को कहते हैं?
a) परसर्ग b) उपसर्ग
c) प्रत्यय d) अक्षर -
निम्न में से देशज शब्द है ?
a) सच b) स्नेह
c) पत्ता d) ढिंग -
सुमित्रानंदन पंत को सम्मानित किया गया ?
a) साहित्य अकादमी पुरस्कार b) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार
c) a और b दोनों d) उपरोक्त में से कोई नहीं -
भारत ने पंचवर्षीय संकल्पना को लिया था ?
a) कनाडा b) यूएसए
c) यूएसएसआर d) यूके -
इनमें से कौन सा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का अंग है?
a) वर्ड पैड b) एडोब फ़ोटोशॉप
c) वी ई ए एडिटर d) कोई नहीं -
मुद्रा का प्राथमिक कार्य है?
a) मूल्यमापन b) मूल्य संचय
c) मूल्य हस्तांतरण d) साख का आधार -
निम्न में से किसे तापप्रवाह के लिए माध्यम की जरुरत नहीं होती?
a) चालन b) संवहन
c) विकिरण d) उपरोक्त सभी -
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एन०आर०एच०एम) कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ?
a) अप्रैल 2003 b) जनवरी 2004
c) अप्रैल 2004 d) अप्रैल 2005 -
भारत में राष्ट्रीय आई आंकड़े प्रकाशित करता है?
a) योजना आयोग b) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
c) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन d) वित्त मंत्रालय -
सर्वप्रथम खनिज तेल का कुॅआ कब और कहाँ खोदा गया?
a) 1839 भारत में b) 1879 सउदी अरब में
c) 1859 अमेरिका में d) 1907 वेनेजुअला में -
चारमीनार का निर्माण किसने करवाया?
a) कुलीकुतुबशाह b) बाबर
c) अकबर d) शाहजहां -
विश्व उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 20 मार्च b) 15 मार्च
c) 21 मार्च d) 19 मार्च -
नर्मदा नदी का उद्गम कहां से है?
a) सतपुड़ा b) अमरकंटक
c) ब्रह्मगिरी d) पश्चिमी घाट के ढाल -
“पोवर्टी एंड अन ब्रिटिश रूल इन इंडिया” पुस्तक के लेखक हैं?
a) पी सी महालनोबिस b) जे ए सुम्पीटर
c) दादा भाई नौरोजी
d) अरविन्द घोष -
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में इंडियन एसोसिएशन का विलय कब हुआ?
a) 1881 b) 1886
c) 1888 d) 1890 -
भारत में ज़िम्मेदारी व्यवस्था को लागू किया था?
a) लार्ड कार्नवालिस b) लॉर्ड इरविन
c) लार्ड कर्जन d) लॉर्ड डलहौजी -
भारत में पहली बार राष्ट्रीय जनसंख्या नीति कब तैयार की गई थी?
a) अप्रैल 1976 b) मार्च 1956
c) अगस्त 2000 d) मार्च 1881 -
गंगा के मैदानों की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है?
a) बांगर b) खादर
c) कल्लर d) रेगुर -
सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे?
a) विष्णु b) ब्रह्मा
c) पशुपति d) इंद्र -
निम्न में से किन के बीच की औसत दूरी को खगोलीय एकक कहा जाता है?
a) पृथ्वी तथा सूर्य
b) पृथ्वी तथा चंद्रमा
c) बृहस्पति तथा सूर्य
d) प्लूटो तथा सूर्य -
निम्न में से कौन सा जनजातीय नृत्य कर्नाटक से सम्बन्धित है?
a) यक्षगान b) वीधि
c) जात्रा d) झोरा -
चोलामू झील (त्सो ल्हामो झील) कहाँ स्थित है ?
a) सिक्किम b) मणिपुर
c) अरुणाचल प्रदेश d) असम -
निम्न में से www का सही रूप क्या है?
a) World Working web b) Web working window
c) World wide web d) Window world wide -
निम्न में कौनसा उत्पाद पेंटियम ब्रांड से बेचा जाता है?
a) मोबाइल चिप b) कम्प्यूटर चिप
c) कम्प्यूटर d) माइक्रो प्रोसेसर -
क्यूरी किसकी इकाई का नाम है?
a) रेडियो एक्टिव धर्मिता b) तापक्रम
c) ऊष्मा d) ऊर्जा -
मानस पशुविहार किस राज्य में है?
a) उत्तराखंड b) असम
c) राजस्थान d) छत्तीसगढ़ -
लोहे की खदानों के लिए प्रसिद्ध बादाम पहाड़ किस राज्य में स्थित है?
a) ओडिशा b) छत्तीसगढ़
c) केरल d) मध्य प्रदेश -
भट्टा फाल उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है ?
a) हरिद्वार b) पिथौरागढ़
c) चमोली d) देहरादून -
उत्तराखंड राज्य सेवा अधिकार आयोग की स्थापना कब हुई?
a) वर्ष 2005 b) वर्ष 2009
c) वर्ष 2014 d) वर्ष 2011 -
मध्य हिमालय का पुरातत्व पुस्तक के लेखक कौन है ?
a) यशवंत सिंह कठौच b) अजय रावत
c) राहुल संकृत्यायन d) यशोधर मठपाल -
एबटमाउंट नमक पर्यटन स्थल किस जिले में स्थित है?
a) अल्मोड़ा b) चंपावत
c) पिथौरागढ़ d) नैनीताल -
किस जनजाति के लोग मंदिरों को थान कहते हैं?
a) राजी b) थारू
c) कोल d) बोक्सा -
भारत का पहला पोलरीमीटर पार्क किस जिले में बनाया गया है?
a) नैनीताल b) अल्मोड़ा
c) देहरादून d) चमोली -
कुमाऊं कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?
a) 1916 b) 1912
c) 1914 d) 1924 -
किस वर्ष राज्य सरकार ने ढोल को राज्य वाद्ययंत्र के रूप में घोषित किया?
a) 2015 b) 2011
c) 2016 d) 2014 -
गोरखाओं व गढ़वाल राज्य के बीच श्रीनगर के संधि कब हुई?
a) 1790 b) 1804
c) 1791 d) 1792 -
मंजीरा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है?
a) सुषिर वाद्य b) घन वाद्य
c) तन्तु वाद्य d) इनमें से कोई नहीं -
नविधुरा दर्रा तिब्बत को उत्तराखंड किस जिले के साथ जोड़ता है?
a) चमोली b) चंपावत
c) उत्तरकाशी d) पिथौरागढ़ -
कफनी ग्लेशियर उत्तराखंड के किस जिले में है?
a) बागेश्वर b) अल्मोड़ा
c) उत्तरकाशी d) चमोली -
प्रतापनगर को प्रताप शाह ने का बसाया था?
a) 1879 b) 1877
c) 1890 d) 1884 -
बलिराज मेला उत्तराखंड के किस जिले में लगता है?
a) पौड़ी b) हरिद्वार
c) टिहरी d) देहरादून -
उत्तराखंड में आधुनिक पर्वतारोहण का शुभारम्भ किसने किया था?
a) रैमजे b) ट्रेल
c) टी जी लौंगस्टाफ d) ओकले -
ज्वाला देवी मन्दिर की पहाड़ी पर स्थित है?
a) विनोग b) विल्व
c) जार्ज d) नील -
मूक विनिमय प्रथा की जनजाति में देखने को मिलती है?
a) थारू b) बोक्सा
c) राजी d) भोटिया -
तीसरा सुख कहानी के लेखक कौन है?
a) शेखर जोशी b) सुमित्रानंदन पंत
c) शैलेश मटियानी
d) मंगलेश डबराल -
उत्तराखंड में उर्दू भाषा संस्थान की स्थापना कब की गई?
a) 2009 b) 2013
c) 2003 d) 2011 -
देहरादून स्थित घंटाघर का उद्घाटन लाल बहादुर शास्त्री ने कब किया?
a) 1960 b) 1956
c) 1962 d) 1953 -
देशभक्त प्रेस की स्थापना किसने की थी?
a) बद्री दत्त पाण्डेय
b) राम सिंह धोनी
c) प० गोविंद बल्लभ पंत d) विक्टर मोहन जोशी -
उत्तराखंड के किस जिले को सिमलगढ़ के नाम से भी जाना जाता है?
a) अल्मोड़ा b) चमोली
c) पिथौरागढ़ d) चंपावत -
गोरी गंगा का उद्गम स्थल कहाँ से है?
a) कफनी ग्लेशियर
b) मिलम ग्लेशियर
c) भागीरथी ग्लेशियर
d) पोंटिंग ग्लेशियर -
उत्तराखंड की जनसंख्या भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
a) 1.29% b) 0.83%
c) 0.69 d) 1.69% -
2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड का लिंगानुपात?
a) 943 b) 963
c) 940 d) 974 -
तिमली पास के जनपद में है?
a) चमोली b) बागेश्वर
c) चंपावत d) देहरादून -
पंच केदारों में से किस केदार में भगवान शिव के भुजाओं की पूजा की जाती है?
a) केदारनाथ b) मदमहेश्वर
c) तुंगनाथ d) कल्पेश्वर -
बलना किस खूबसूरत हिल स्टेशन का पुराना नाम है?
a) मसूरी b) कौसानी
c) नैनीताल d) औली -
उत्यांसू परियोजना किस जिले में स्थित है?
a) चमोली b) देहरादून
c) पौड़ी d) टिहरी -
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में कौन सी नगर पंचायत प्रथम स्थान पर रही?
a) नंदप्रयाग b) घनसाली
c) गंगोत्री d) कीर्तिनगर -
नीति आयोग की स्थापना कब की गई ?
a) 1 जनवरी 2014 b) 1 जनवरी 2016
c) 1 जनवरी 2015 d) 1 जनवरी 2018 -
कत्यूरी काल में सुभिक्ष कहा जाता था?
a) तपोवन को b) ऋषिकेश को
c) उत्तरकाशी को d) कोटद्वार को -
दूधातोली से कितनी नदियां निकलती हैं?
a) 5 b) 7
c) 3 d) 4 -
राज्य की स्वास्थ्य एवं जनसंख्या नीति कब घोषित की गई?
a) 6 फरवरी 2003 b) 1 अप्रैल 2001
c) 20 जून 2005 d) 15 मार्च 2004 -
किस राज्य में देश का पहला ग्रीन रेलवे स्टेशन कौन है?
a) उत्तर प्रदेश b) गुजरात
c) कर्नाटक d) केरल -
तरुणी यात्रा का आयोजन की जिले में किया जाता है?
a) उत्तरकाशी b) टिहरी
c) रुद्रप्रयाग d) चमोली -
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश के अनुसार क्रम से रखे
1. TORTOISE 2.TORONTO 3.TORPED 4. TORUS 5. TORSEL
a) 2,3,5,4,1
b) 2,5,3,4,1
c) 2,3,5,1,4
d) 2,5,3,1,4
-
दी गई अक्षर श्रृंखला के खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर समूह उसे पूरा करेगा?
_a_aaaba__ba_ab_
a) abaaa b) abaaba
c) aababa d) ababaa -
निम्न श्रेणी में लुप्त अक्षर दिए गए विकल्पों में से ज्ञात कीजिए।
a,r,c,s,e,t,g,_,_
a) x,y b) u,i
c) w,y d) v,b -
?, PSVYB, EHKNQ, TWZCF, ILORU
a) BEHKN b) ADGJM
c) SVYBE d) ZCFIL -
निम्नलिखित में से कौन सी संख्या इस श्रृखला में नहीं आती?
232,343,454,564,676
a) 676 b) 454
c) 343 d) 564
-
अरूण, इलियास से तेज दौडता है, किन्तु दिनेश जितना तेज नहीं। दिनेश, चन्दर से तेज दौडता है, किन्तु विक्रम जितना तेज नहीं। सबसे तेज कौन दौडता है?
a) अरुण b) विक्रम
c) चन्दर d) दिनेश -
रवि ने अपने से पूर्ण में उस स्टाॅप की और जाना शुरू किया जो 3 किमी दूर है। फिर वह सीधा बस में दाईं और अपने स्कूल तक सीधी दूरी कितनी है?
a) 1 b) 7
c) 5 d) 12
-
एक पंक्ति में बैठे एक पैनल के छह सदस्यों में से X,Y के बाई और है किन्तु P के दाईं और है। Y,Q के दाई ओर है किन्र्तु Z के बाईं ओर हैर्। Z,R के बाईं ओर है। छोरों पर कौन से सदस्य है?
a) QZ b) XZ
c) PR d) QY -
सुरेश एक आदमी का परिचय इस रूप् में देता है, ’’वह उस स्त्री का पुत्र है जो मेरी माता के पति की माता है।’’ सुरेश का उस आदमी से क्या सम्बन्ध है?
a) चाचा b) चचेरा भाई
c) पुत्र d) पौत्र -
किसी कूट भाषा में PALE को 2134 लिखा जाता है, EARTH को 41590 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में PEARL को कैसे लिखा जाएगा?
a) 29530 b) 24153
c) 25413 d) 25430 -
निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
6*4*9*15
a) ×,=,- b) ×,-,=
c) =,×,- d) -,×,= -
किसी विशेष कोड में PRODIGAL को DORPLAGI लिखा जाता है। इस कोड में BRIGTEN किस प्रकार लिखा जाएगा?
a) NETHGIRB b) GIRBHTEN
c) BRIGNETH d) GIRBNETH
-
दो मशीनें A और B अलग अलग क्रमशः 3 घण्टे और 4 घण्टे में 1200 बटन बनाती हैं। दोनों मशीनें बारी बारी से आधे आधे घण्टे तक चलती है। मशीनों को 1150 बटन बनाते में कुल कितना समय लगेगा?
a) 4 घण्टे b) 2 ½ घण्टे
c) 3 घण्टे d) 3 ½ घण्टे -
A तथा B एक चरागाह किराये पर लेते हैं जिसका कुल किराया रु 1250 है। । उसमें 24 गाय 6 माह तक तथा B उसमें 16 भैंस 4 माह तक चराता है। यदि 3 गाय उतना ही खाती हैं जितना 2 भैंस, तब B कितना किराया देता है?
a) रु 750 b) रु 500
c)रु 400 d) रु 625
-
45 रु में 50 आम बेचने से एक फल विक्रेता को 10% की हानि होती है। वह रु 32 में कितने आम बेचे की उसे 28% का लाभ हो?
a) 18 b) 24
c) 25 d) 32 -
प्रधान मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के अध्यक्ष कौन हैं?
a) बिबेक देबरॉय b) राकेश मोहन
c) टी टी राम मोहन d) पूनम गुप्ता -
सीबीआई किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है ?
a) गृह मंत्रालय b) रक्षा मंत्रालय
c) कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय d) वित्त मंत्रालय -
भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह कहता है कि सभी सार्वजनिक जगहें सभी नागरिकों के लिए हैं।
a) अनुच्छेद 15(2) b) अनुच्छेद 17
c) अनुच्छेद 16(2) d) अनुच्छेद 18 -
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग किस प्रदेश में मजबूत है?
a) केरल b) आंध्रप्रदेश
c) तमिलनाडु d) पश्चिम बंगाल -
समाजवादी शब्द भारतीय संविधान में अंतर्निहित था, इसे स्पष्ट कौन से संविधान संशोधन के बाद बनाया गया?
a) 38वें संविधान संशोधन
b) 42वें संविधान संशोधन
c) 49वें संविधान संशोधन d) 52वें संविधान संशोधन
Answer Key