श्रीनगर में रैंप पर युवाओं ने बिखेरा जलवा, जितने वाले को 21 हजार

श्रीनगर। नगर क्षेत्र में मिस्टर, मिस व मिसेज श्रीनगर प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन लिए गये। यहां ऑडिशन देने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। सितंबर माह में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए डांस, गायन व मॉडलिंग के लिए रविवार को कुल 93 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिए।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कपूर व मार्शल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जलेश सभरवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में एक नया उत्साह भरता है। ऑडिशन में जिस तरह से बच्चे बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं उससे स्पष्ट है कि पहाड़ में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आयोजक अनुराग वेदवाल ने कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण व युवाओं को वेस्टर्न के साथ पहाड़ी कल्चर से रूबरू कराने के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 
आयोजित प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 21 हजार की धनराशि दी जाएगी। कहा कि पहले दिन के ऑडिशन में मॉडलिंग के लिए कुल 27 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जबकि डांस में 51 प्रतिभागियों व गायन के लिए 15 ने प्रतिभाग किया। मिस गढ़वाल रह चुकी आंचल गिरी ने कहा कि पहाड़ की महिलाएं केवल चूल्हे-चौके तक सीमित नहीं है। अगर उन्हें मौका मिले तो वह भी अपने हुनर के कारण देश-दुनिया में छा सकती हैं। इस तरह के आयोजन युवाओं की प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। इस दौरान लोक गायिका अंजली खरे, गौरव राजपूत, सौरभ प्रभाकर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।



और नया पुराने

Technology