सोशल मीडिया में अपनी दबंग छवि को दर्शाने वाले हरियाणा के बाॅबी कटारिया ने उत्तराखंड में चल रहे आपरेशन मर्यादा को खुलेआम चुनौती दी है। एक वायरल वीडियो में बाॅबी कटारिया सड़क पर जाम छलखाते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो देहरादून का बताया जा रहा है। हालांकि अभी जगह के बारे में स्पष्ट रूप से नहीं पता चला है। मगर बाॅबी कटारिया के पोस्ट से जाहिर होता है कि यह वीडियो उत्तराखंड में ही बनाई गई है।
वीडियो शेयर करने के करीब दस-बारह दिन बाद उत्तराखंड पुलिस के ऑफिशियल पेज पर बॉबी कटारिया की तस्वीर के साथ एक पोस्ट चस्पा की गयी. जिसका सार था कि उत्तराखंड पुलिस उक्त वीडियो का संज्ञान ले रही है। हालांकि इसी पोस्ट को बाॅबी कटारिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की और उत्तराखंड पुलिस का मखौल उड़ाते हुए लिखा – “कोई दिक्कत नहीं लगवा लो एक ओर केस सही…”
इसे भी पढ़ें – महज रक्षाबंधन के दिन खुलता है उत्तराखंड का यह मंदिर
बता दें बाॅबी कटारिया मूल रूप से हरियाणा से संबधित है जो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दबंग छवि के लिए मशहूर हैं। उनके सोशल मीडिया हैंडल पर 2 मिलियन फाॅलोवर हैं जो उनकी इन अमर्यादित कृत्यों को खूब पसंद करते हैं।
उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। वहीं उत्तराखंड की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी अन्य वेबसाइट wegarhwali.com और uttarakhandheaven.in