रविवार को मसूरी-देहरादून मार्ग पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) कैंप के पास 39 यात्रियों को लेकर जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस खाई में गिर गई। हादसे के बाद आईटीबीपी के जवानों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला।
हादसा रविवार दोपहर 1:25 बजे हुआ। जब बस ITBP कैंप के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना का कारण गाड़ी के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हालांकि दुर्घटना इससे बड़ी हो सकती थी अगर पेड़ बस को नहीं बचाते। इस दुर्घटना में बस डिवाडर तोड़ सड़क से बाहर खाई की ओर तो गिरी मगर वहाँ खड़े विशाल पेड़ ने बस के आधे से अधिक हिस्से को थामे रखा।
इस एक पेड़ ने 39 यात्रियों की जिंदगी बचा दी। इस बीच ITBP अकादमी के कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को आईटीबीपी के जवानों ने बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मगर कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। वहीं उत्तराखंड की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी अन्य वेबसाइट wegarhwali.com और uttarakhandheaven.in