चमोली के पातालगंगनानी में पहाड़ के दरकने की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गयी। सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो के वायरल होने से लोग लगातार होती बारिश से काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि उत्तराखण्ड में बीते 1 हफ्ते से लगातार होती बारिश से नदियाँ उफान पर हैं। वहीं दिल्ली में यमुना का जलस्तर भी इससे बड़ गया है।
चमोली में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह भूस्खलन से अवरुद्ध हो रहा है जिस कारण यात्रीयों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी कर लोगों को अनावश्क यात्रा करने से मना किया है। वहीं दरकती पहाड़ियों की चपेट में वाहनों के आने से जान माल के नुकसान की खबरें भी आ रही हैं।