Site icon Uttarakhand Trending

Uttarakhand Police Latest News : उत्तराखंड में इन अधिकारीयों का हुआ प्रमोशन किसका हुआ तबादला? कौन बना पुलिस विभाग का मुखिया?

Uttarakhand Police Latest News : उत्तराखंड में इन अधिकारीयों का हुआ प्रमोशन किसका हुआ तबादला? कौन बना पुलिस विभाग का मुखिया?

Uttarakhand Police Latest News : उत्तराखंड में इन अधिकारीयों का हुआ प्रमोशन किसका हुआ तबादला? कौन बना पुलिस विभाग का मुखिया?

Uttarakhand Police Latest News : उत्तराखंड पुलिस विभाग में हाल ही में बड़े प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के तहत कई अधिकारियों को प्रमोशन देकर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि कुछ अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसी के साथ पुलिस विभाग को नया मुखिया भी मिल गया है, जो विभाग को नई दिशा और गति देने के लिए तैयार है। यह फेरबदल विभाग की कार्यक्षमता बढ़ाने और प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से किया गया है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है, वहीं तबादले के बाद नई जगह कार्यभार संभालने की तैयारी भी जोरों पर है।

Uttarakhand Police Latest News Update : ये बनेंगे पुलिस विभाग के  मुखिया?

डीजीपी दीपम सेठ समेत 12 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के लिए गृह विभाग में विभागीय प्रमोशन समिति (DPC) की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दीपम सेठ को पुलिस बल के मुखिया (एचओपीएफ) के रूप में पदोन्नत किया गया। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ, जो पहले एडीजी रैंक पर कार्यरत थे, को अब डीजी रैंक के साथ सर्वोच्च वेतनमान पर प्रमोट किया गया है। नवंबर में उन्हें प्रदेश का स्थाई डीजीपी नियुक्त किया गया था।

इसके साथ ही, 1995 बैच के ही आईपीएस अधिकारी पीवीके प्रसाद को भी डीजी रैंक पर पदोन्नति दी गई है। पदोन्नति से संबंधित अंतिम सूची मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद देर रात तक जारी किए जाने की संभावना है।

डीआईजी से आईजी बने अधिकारी

जन्मेजय खंडूड़ी, सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस, डॉ. सदानंद दाते, सुनील मीणा और योगेंद्र सिंह रावत को डीआईजी रैंक से पदोन्नत कर आईजी बनाया गया है।

एसपी से डीआईजी बने

धीरेंद्र गुंज्याल और मुकेश कुमार को एसपी रैंक से पदोन्नति देकर डीआईजी बनाया गया है।

चयनित वेतनमान पाने वाले अधिकारी

प्रहलाद मीणा और प्रीति प्रियदर्शिनी को चयनित वेतनमान प्रदान किया गया है।

यशवंत सिंह चौहान

इसके अलावा, यशवंत सिंह चौहान को भी पदोन्नति का लाभ दिया गया है।

Uttarakhand Police Latest : नए सीओ को यहाँ मिली तैनाती 

उत्तराखंड पुलिस विभाग में हाल ही में हुए फेरबदल में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। तुषार बोरा और त्रिवेंद्र सिंह राणा को पौड़ी गढ़वाल में तैनात किया गया है। महेश कुमार लखेड़ा को टिहरी, शिशुपाल सिंह नेगी को हरिद्वार, और महेश जोशी को नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतिमा भट्ट को 46वीं पीएसी, नवीन चंद्र सेमवाल को पुलिस मुख्यालय, और संजय चौहान को हरिद्वार भेजा गया है।

संजय कुमार पांडे को पिथौरागढ़, जीतो कांबोज को पीटीसी नरेंद्र नगर, और मदन सिंह बिष्ट को चमोली में तैनात किया गया है। राजेंद्र सिंह रावत को विजिलेंस, दौलत राम वर्मा को ऊधमसिंह नगर, गोविंद बल्लभ जोशी को पिथौरागढ़, और अजय लाल शाह को बागेश्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

[इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड का एक युवक जो साइकिल से कर रहा एशिया और अफ्रीका की सैर .. आप भी जानिए]

नारायण सिंह को अल्मोड़ा, रविकांत सेमवाल को रुद्रप्रयाग, और जगदीश चंद्र पंत को देहरादून में सीओ ट्रैफिक के पद पर तैनात किया गया है। जगत सिंह पंवार को उत्तरकाशी, विकास पुंडीर को रुद्रप्रयाग, और सुशील रावत को एसडीआरएफ में तैनाती मिली है। बिपेंद्र सिंह को 40वीं पीएसी हरिद्वार, मनीष कुमार जस्वाल को पुलिस मुख्यालय, और राकेश बिष्ट को हाईकोर्ट सुरक्षा नैनीताल भेजा गया है।

इसके अतिरिक्त, संजीव तिवारी को मंडलाधिकारी पिथौरागढ़, गोपाल दत्त जोशी को अल्मोड़ा, मनोज केएस असवाल को देहरादून, और देवेंद्र सिंह नेगी को उत्तरकाशी में तैनात किया गया है।

 

Uttarakhand Police Latest News Today : इन सीओ का हुआ ट्रांसफर 

उत्तराखंड पुलिस विभाग में हाल ही में हुए स्थानांतरण और नई तैनातियों के तहत कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। शांतनु पाराशर को हरिद्वार से एसडीआरएफ और अभिनय चौधरी को देहरादून से पीटीसी नरेंद्र नगर भेजा गया है। आशीष भारद्वाज को देहरादून से पुलिस मुख्यालय और अविनाश वर्मा को 46वीं पीएसी से हरिद्वार तैनाती दी गई है।

परवेज अली को पिथौरागढ़ से आईआरबी प्रथम, राकेश रावत को हरिद्वार से 40वीं पीएसी हरिद्वार, और निहारिका सेमवाल को हरिद्वार से पौड़ी गढ़वाल स्थानांतरित किया गया है। सुरेंद्र सिंह भंडारी को उत्तरकाशी से टिहरी और अस्मिता ममगई को टिहरी से सीआईडी मुख्यालय में तैनाती दी गई है।

नितिन लोहानी को नैनीताल से बागेश्वर, अंकित कंडारी को बागेश्वर से देहरादून, और संजय सिंह गर्ब्याल को चमोली से 46वीं पीएसी भेजा गया है। ऋषिबल्लभ चमोला को पुलिस मुख्यालय से एसटीएफ और प्रशांत कुमार को पुलिस मुख्यालय से ऊधमसिंह नगर स्थानांतरित किया गया है।

प्रबोध कुमार घिल्डियाल को रुद्रप्रयाग से उत्तराखंड मानवाधिकार और विवेक सिंह कुटियाल को पुलिस मुख्यालय से देहरादून भेजा गया है। नीरज सेमवाल को देहरादून से सीबीसीआईडी सेक्टर देहरादून और सुरेंद्र प्रसाद बलोनी को 40वीं पीएसी हरिद्वार से हरिद्वार जिले में तैनात किया गया है।

 


Uttarakhand Police Latest News सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook Twitter Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version