Site icon Uttarakhand Trending

Uttarakhand Crime: मुकेश बोरा के भागने में मदद करने वालों की सूची लंबी, गांव के तीन भाइयों पर केस दर्ज

हल्द्वानी, जासं।उत्तराखंड के नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ चल रही जांच में हर दिन नए नाम जुड़ते जा रहे हैं। दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के मामले में जेल में बंद बोरा को फरार होने में मदद करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब पुलिस की जांच की आंच बोरा के गांव तक पहुंच चुकी है, जहां एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों पर केस दर्ज किया गया है।

mukesh bora case,

तीन भाइयों पर FIR, दुग्ध संघ में पदस्थ थे

तीनों भाई, मुकेश कुलोरा, दिनेश कुलोरा, और दीपक कुलोरा का बोरा के गांव से संबंध है। इनमें से दिनेश कुलोरा लालकुआं दुग्ध संघ में जेई के पद पर तैनात हैं, जबकि दीपक और दिनेश ठेकेदार के रूप में कार्यरत थे। इन भाइयों ने मुकेश बोरा को सिम कार्ड और मोबाइल फोन उपलब्ध कराया था, जिसे राजेंद्र रैक्वाल के माध्यम से बोरा तक पहुंचाया गया। 

पुलिस की कार्रवाई तेज, अब तक 8 लोग आए घेरे में

सीओ सिटी नितिन लोहनी के अनुसार, पुलिस अब तक बोरा के आठ मददगारों को आरोपी बना चुकी है। तीनों भाइयों द्वारा मोबाइल और सिम उपलब्ध कराने की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

महिला कर्मी ने लगाए थे गंभीर आरोप

गौरतलब है कि मुकेश बोरा पर दुग्ध संघ में काम कर चुकी एक महिला ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस पहले ही बोरा को गिरफ्तार कर चुकी है। अब पुलिस उनके मददगारों की तलाश और जांच में जुटी है।

स्रोत: पुलिस विभाग

Exit mobile version