Site icon Uttarakhand Trending

UKSSSC परीक्षा लीक : 164 वीं रैंक धारक को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, गिरफ्त में आए कई और लोग


UKSSSC परीक्षा लीक मामले की जाँच कर रही एसटीएफ ने मामले के एक अन्य आरोपी को पकड़ कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। हिरासत में लिए आरोपी का नाम तुषार सिंह चौहान है जिसने उक्त भर्ती परीक्षा में 164वीं रैंक हासिल की थी। एसटीएफ के अनुसार बताया गया कि तुषार चौहान जसपुर उधमसिंहनगर का रहने वाला है। 
खबर पढ़ें – बॉबी कटारिया ने उड़ा दी ओपरेशन मर्यादा की धज्जियाँ 

आरोपी कोर्ट कर्मचारी मनोज जोशी के संपर्क में था जिसे एसटीएफ ने पेपर लीक मामले की प्रारभिक जाँच के बाद पहले ही जेल भेज दिया गया था। तुषार सिंह चौहान उन्हीं आरोपियों में शामिल है जिन्होंने रामनगर रिजोर्ट में लीक हुए पेपर को साॅल्व किया था। तुषार के पकड़े के बाद उसने कई और नामों को उजागर किया है जिसपर एसटीएफ एक्शन ले रही है। 
इसे भी पढ़ें – महज रक्षाबंधन के दिन खुलता है उत्तराखंड का यह मंदिर 

वहीं एसटीएफ के आरोपी के पकड़ने के बाद एक और खुलासा हुआ कि तुषार सिंह ने उक्त परीक्षा के प्रश्नपत्र को अन्य लोगों को पहुंचाया जिससे अब उक्त परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों पर भी संदेह बना हुआ है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 



उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। वहीं उत्तराखंड की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी अन्य   वेबसाइट wegarhwali.com और uttarakhandheaven.in



Exit mobile version