देहरादून, थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत ओएनजीसी के पास एक भीषण सड़क हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा रात करीब 1.30 बजे हुआ, जब इनोवा कार और ट्रक की टक्कर के चलते कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी छात्रों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन युवक और तीन युवतियों को मृत घोषित किया गया। एक घायल युवक का सिनर्जी अस्पताल में इलाज जारी है।
घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार, देर रात तीन युवतियां और चार युवक इनोवा कार से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान ओएनजीसी चौक के पास उनकी कार एक ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार में फंसे सभी छात्रों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।
प्रारंभिक जांच
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इनोवा कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था, जबकि इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून में प्रवेश कर रही थी। क्रॉसिंग के दौरान तेज रफ्तार इनोवा कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिससे हादसा हुआ।
मृतकों और घायल का विवरण
- गुनीत (19), निवासी जीएमएस रोड
- कुणाल कुकरेजा (23), निवासी राजेंद्र नगर, मूल रूप से चंबा, हिमाचल प्रदेश
- नव्या गोयल (23), निवासी तिलक रोड
- अतुल अग्रवाल (24), निवासी कालिदास रोड
- कामाक्षी (20), निवासी कावली रोड
- ऋषभ जैन (24), निवासी राजपुर रोड
- घायल: सिद्धेश अग्रवाल (25), निवासी राजपुर रोड, जिसका इलाज सिनर्जी अस्पताल में जारी है।
[इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में कूड़े से बिजली और खाद उत्पादन से स्वच्छता की नई पहल]
पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी छात्र देहरादून के एक कॉलेज में पढ़ते थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और घटना की अग्रिम जांच जारी है।
हादसे की वजह: ओवरस्पीडिंग
प्रारंभिक जांच में यह हादसा ओवरस्पीडिंग के कारण बताया जा रहा है, जिससे छात्रों का समय रहते ट्रक की क्रॉसिंग का अंदाजा नहीं लग पाया।
[इसे भी पढ़ें – केदारघाटी की बेटी राखी चौहान ने आर्थिक तंगी को मात देकर हासिल किया सेना में लेफ्टिनेंट का मुकाम]
अगर आपको uttarakhand news से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।