
Breaking News: उत्तराखंड पुलिस उपनिरीक्षक (SI) परीक्षा संपन्न, 2337 में से 2171 अभ्यर्थी शामिल
Breaking News: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा रविवार को उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई। हल्द्वानी के पांच परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न हुई।
Breaking News Uttarakhand
अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान ने जानकारी दी कि परीक्षा के लिए शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों को केंद्र बनाया गया था। इनमें खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज, नैनी वाली इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, और हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज शामिल थे।
परीक्षा में कुल 2337 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2171 ने परीक्षा दी। 166 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान सुरक्षा और पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा गया, और यह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
Today Breaking News Uttarakhand
यह परीक्षा उत्तराखंड पुलिस में उपनिरीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। परिणाम की प्रतीक्षा अब अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को है। अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए, आयोग ने भविष्य में बेहतर तैयारी और अनुशासन की आवश्यकता पर जोर दिया है।
Breaking News: उत्तराखंड पुलिस उपनिरीक्षक (SI) परीक्षा सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।
mSKmz VZk faPuWCN gmHEcRb rGi TtzEBmj emPsyS