चैत की चैतवाली गीत के बाद लोक गायक अमित सागर द्वारा भैरव जागर एलबम की शूटिंग शुरू कर दी है। श्रीनगर निवासी गायक अमित सागर के भैरव जागर “हे ला बाबा” की शूटिंग कोट देवल लक्ष्मण मंदिर खोलचौंरी पौड़ी में की जा रही है। अगस्त माह में भैरव बाबा गीत की प्रस्तुति आम दर्शकों के लिए रिलीज होगी।लोक गायक अमित सागर ने बताया कि चैत की चैतवाली गीत के बाद विभिन्न प्रस्तुतियों के बाद भैरव बाबा जागर गीत की प्रस्तुति दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगी।
पहाड़ी अंचलों में ही हे ला बाबा गीत की शूटिंग की जा रही है। भैरव बाबा के भक्तों के लिए उक्त गीत पूर्व प्रस्तुतियों से बेहतर आवाज, साउंड के साथ प्रस्तुत होगा। कोट देवल लक्ष्मण मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद हे ला बाबा गीत की शूटिंग शुरू कर दी है। जिसमें सूर सागर टीम के समस्त कलाकार पहुंचे हैं। जिसमें स्वर अमित आगर, निर्माता शिव आनंद दूबे, निर्देशक सोहन चौहान, मिक्स मास्टर ईशान, गोविंद नेगी, अरूण हिमेश, शांति भूषण, रंजित सिंह, पंकज नाथ, रोनित, विजपाल मैखंडी द्वारा विभिन्न वाद्य यंत्रों में प्रस्तुति दी जा रही है।
I am really inspired along with your writing abilities as well as with the layout in your blog. Is this a paid theme or did you modify it yourself? Anyway stay up the nice quality writing, it’s uncommon to peer a nice weblog like this one nowadays!