![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
उत्तराखंड में एक और जहाँ बेरोजगारी की समस्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है वहीं जिन अयोगों को सरकारी पद को भरने का जिम्मा दिया गया है वहाँ के हालात भी मेहनती अभियर्थियों को आए दिन चिंतित कर रहे हैं। खबर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से जुड़ी है जिसने कल नोटिफिकेशन जारी कर अगस्त माह में होने वाली प्रवर सिविल सेवा परीक्षा को अक्टूबर में शिफ्ट कर दिया है।
आयोग का कहना है कि उच्च न्यायालय में दायर रिट याचिका और कतिपय अभ्यर्थियों के उक्त विषयक पेपर को स्थगित करने की मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। आपको बताते उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रवर परीक्षा का मेन्स इसी माह 20 से 23 अगस्त में निर्धारित थी। मगर अब परीक्षा की तिथी 14 से 17 अक्टूबर कर दी गई है।
हालांकि इस बात से कतिपय विद्यार्थी नाराज भी हैं हमशे की गई वार्ता में दिपांशु जो देहादून में दो सालों से उत्तराखंड भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं ने कहा, “ऐसी क्या वजह है जो दोनों ही आयोगों की हर परीक्षा पर न्यायालय में आपत्ति दर्ज कराई जाती है। इससे हम पर भी हर दिन मानसिक दवाब बना रहता है। वीडिओ भर्ती में घोटाले के बाद अब दोनों ही आयोगों की परीक्षा प्रणाली पर संदेह हो रहा है।
एक अन्य अभ्यर्थी सुधीर ने बताया कि आयोग हमेशा विषय और सिलेबस से संबंधित त्रुटि करता है जिससे अभ्यर्थी को अदालत की शरण लेने पड़ती है। आयोग द्वारा बार-बार की जा रही ये गलतियाँ उनकी विश्वसनीयता घटाता है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्री परीक्षा में जारी रिजल्ट में शैक्षिक अहार्यता व और कतिपय विषयों के संबधित सिलेबस को स्पष्ट न कर पाने की वजह से छात्र हाईकोर्ट गए थे। हाईकोर्ट में उनके हक में फैसला आने के बाद तैयारी के लिए कुछ वक्त देते हुए आयोग ने उक्त परीक्षा की तारीखें पीछे खिसकाई हैं।
उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। वहीं उत्तराखंड की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी अन्य वेबसाइट wegarhwali.com और uttarakhandheaven.in
I am extremely inspired with your writing skills as neatly as with the layout in your weblog. Is this a paid subject or did you modify it your self? Anyway keep up the nice high quality writing, it’s uncommon to see a nice weblog like this one these days!