नैनीताल के अल्मोड़ा बेस अस्पताल में एक 14 साल की किशोरी के बच्चे को जन्म देने की खबर सामने आ रही है। मामला शुक्रवार का है जब अल्मोडा के बेस अस्पताल में परिजन 14 साल की किशोरी को बिमार समझकर अस्पताल ले गए थे। अस्पताल पहुंचकर उन्हें पता चला कि बच्ची को प्रसव पीड़ा है जिसके बाद डाक्टरों ने सफल डिलीवरी कराई गई। फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं।
मगर बच्ची के नाबालिग होने पर इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीच की। पुलिस का कहना है कि लड़की के परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है। जिसके बाद बाल कल्याण समिति को पुलिस ने मामले की सूचना दी। बाल कल्याण अधिकारी रघु तिवारी ने बताया कि पुलिस को मामले की जाँच आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है।
30.06675379.0192997