Site icon Uttarakhand Trending

रुद्रप्रयाग भटवाड़ी सैण के पास मार्ग अवरुद्ध, पहाड़ से आ रहे बोल्डर

रुद्रप्रयाग भटवाड़ी सैण के पास चारधाम महामार्ग पहाड़ी से लगातार आते बोल्डरों के कारण अवरुद्ध हो गया है। मौके पर प्रशासन की टीम भी मौजूद है मगर पहाड़ी से लगातार होते भूस्खलन से मार्ग खोलने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 
मार्ग अवरुद्ध होने से केदारनाथ यात्रा के लिए निकले कांवडिये भी रास्ते में मार्ग खुलने के इंतजार में खड़े हैं। बताते चलें कि बीते एक हफ्ते से लगातार जिले में बारिश के कारण रुद्रप्रयाग के कई ग्रामिण सड़कें भी अवरुद्ध हैं। 
वहीं अंदेशा है कि बारिश का अाना लगातार जारू रह सकता है जिसके कारण स्थानीय लोग भी आपदा के भय से लगातार अपने आसपास स्थिति का जायजा प्रशासन को दे रहे हैं।
Exit mobile version