बरसात में उत्तराखंड के ज्यादातर मार्ग खस्ताहाल हैं। वहीं अचानक होती बारिश से नदी नाले भी उफान पर हैं। यदि ऐसी विषम परिस्थिति में आप फंस गए तो दूर-दूर तक मदद का मिलना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस विषम हालातों में भी राज्य आपदा रिलीफ फाॅर्स चौबीसों घंटे किसी भी घटना पर तुरंत प्रक्रिया के लिए मुस्तैदी से खड़ी है।
ऐसी ही एक घटना ऋषिकेश की है जहां कल देर रात 1 बजे बीन नदी में फंसे यात्रियों के लिए एसडीआरएफ के जवान किसी देवदूत से कम नहीं थे। एसडीआरएफ के अनुसार देर रात्रि लगभग 1 बजे सूचना मिली कि ऋषिकेश आ रहे 03 यात्रियों की गाड़ी बीन नदी के में फंस गयी है।
खबर पढ़ें – पांडवों ने जिस प्राचीन चारधाम मार्ग से यात्रा की थी, अब वो मार्ग जनता के लिए जल्द खुलेगा।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों में तीनों यात्रियों का रेस्क्यू किया व रस्सों की मदद से कार को खींचकर बाहर निकाला। फ़िलहाल तीनों यात्री सुरक्षित हैं। देखें वीडियो ।