Site icon Uttarakhand Trending

देहरादून और पंतनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने की कवायद शुरू, सर्वे कार्य पूरा


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज संधिया से मुलाकात की। इस मुलाकात की खास वजह देहरादून को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने व पंतनगर एयरपोर्ट को भी जल्द से जल्द बड़े विमानों के लिए तैयार करने से जुड़ी रही। 


इस मुलाकात के बाद सूबे के मुख्यमंत्री ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा “मैं मंत्री सिंधिया को धन्यवाद देता हूं।  हमने उनके सामने प्रस्ताव रखा था, खासकर हमारे देहरादून हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने के अनुरोध के बारे में।  मैंने भी यही अनुरोध किया है।  सर्वे भी हो चुका है।  उन्होंने हमें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।”

 इसके अलावा उन्होंने पंतनगर हवाई अड्डे को भी इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनाने के मानकों पर कहा ” पंतनगर एयरपोर्ट का दोबारा सर्वे किया जाएगा।  इसका विस्तार किया जाएगा, और कॉलोनियों और वहां रहने वाले लोगों को विस्थापित नहीं किया जाएगा।  मंत्री ने हमें आश्वासन दिया कि यह हवाई अड्डा भी अंतरराष्ट्रीय मानकों का बनाया जाएगा, इसके लिए उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।”
खबर पढ़ें – उत्तराखंड में ब्रिटिश उपनिवेशवाद  की कहानी लेकर आ रही यह फिल्म 

आपको बता दें कि देहरादून हवाई अड्डे को इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनाने की बात बीते सालों से चल रही है। जिसका सर्वे कार्य भी पूरा हो चुका है। जल्द अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर हवाई अड्डे को तैयार करने के बाद इसे अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा के लिए खोला जाएगा। जिसकी प्रक्रिया बीते साल से चल रही है। अगर देहरादून स्थित जोलीग्रांट हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई मार्ग के लिए खोला जाता है तो विदेश में रह रहे उत्तराखण्डी नागरिक और विदेशी हवाई मार्ग से सीधे देहरादून पहुंचेंगे।

इससे पहले उन्हें दिल्ली उतरना पड़ता था। वहीं देहरादून को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के बाद योग सिटी ऋषिकेश में आने वाले विदेशियों की संख्या में भी इजाफा होगा जिससे छोटे से पहाड़ी राज्य की आर्थिक स्थिति में भी उछाल आएगा। इसके अलावा इसी तर्ज पर पंतनगर को भी अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर तैयार करने की कवायद चल रही है। जिसके लिए पंतनगर हवाई अड्डे का विस्तार किया जा रहा है। 

उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। 
Exit mobile version