Site icon Uttarakhand Trending

गौचर में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क बहाल होने में लगेंगे 2-3 दिन : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना

 

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना

सोमवार को उत्तराखंड में आयी आफत की बारिश के चलते चमोली जिले में गोचर के पास कमेड़ा में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का पूरा हिस्सा बह गया। जिसके चलते बीते रोज लोगों को खासा मुश्किल का सामना करना पड़ा। हालाँकि प्रशासन ने रुद्रप्रयाग-पोखरी राजमार्ग को वैकल्पिक मार्ग के तौर पर खोल दिया है। मगर फिर भी यात्रियों को एक लम्बा सफर तय करना पड़ रहा है। 

इस पर चमोली  जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि “उत्तराखंड के चमोली जिले के कमेड़ा, गौचर में बद्रीनाथ-श्री हेमकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क बहाल होने में अभी  2-3 दिन का समय लग सकता है। “

इस दौरान जिलाधिकारी एक्शन में भी नजर आये और सोमवार देर सांय जिला आपदा कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद में बिजली, पानी और अवरूद्व ग्रामीण सड़कों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बरसात के कारण बाधित ग्रामीण सड़कों एवं संपर्क मार्गो को संबधित विभागों से तत्काल सुचारू करवाया जाए। राजस्व उप निरीक्षण एवं संबधित ग्राम प्रधानों से अवरूद्व सड़कों की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली जाए।

Exit mobile version