Site icon Uttarakhand Trending

केदारनाथ आपदा की घटनाओं से प्रेरित रज्जो जल्द ही स्टार पल्स पर दिखाया जाएगा, ये लड़की निभा रही किरदार


उत्तराखंड भीषण केदारनाथ आपदा की कहानी को लेकर आ रहा है स्टारप्लस का अपकमिंग शो रज्जो। यह शो रज्जो किरदार की प्रेरणादायक यात्रा और केदारनाथ आपदा के बाद उनके जीवन के संघर्ष को प्रदर्शित करेगा। यह वास्तव में एक स्पेशल टेलीविजन शो है जो केदारनाथ आपदा की सच्ची घटना के बाद की फिक्शनल कहानी को दर्शाएगा। बताया जा रहा है कि यह शो केदनाथ आपदा के विभिन्न पहलुओं को भी दर्शाएगा। रज्जो’ को स्टार प्लस पर 22 अगस्त 2022 को शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा.

2013 में आई केदारनाथ बाढ़ एक ऐसी विनाशकारी प्राकृतिक आपदा थी, जो केदारनाथ के लोगों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी और उन्हें बहुत सी बुरी यादों के साथ छोड़ गई है। स्टार प्लस का आने वाला शो ‘रज्जो’ पहली बार एक ऐसी लड़की की कहानी लेकर आएगा, जो इस विनाशकारी घटना से बच गई और उसके बाद उसका जीवन कैसे बदल गया। 

खबर पढ़ें – अल्मोड़ा : 14  साल की नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म 

स्टारप्लस के इस शो में प्रतिभाशाली सेलेस्टी बैरागी ‘रज्जो’ के रूप में मुख्य भूमिका में होंगी। हाल में अपने किरदार और शो के बारे में बात करते हुए सेलेस्टी ने साझा किया, “यह एक बहुत ही खास किरदार है, जो मेरे समाने आया है. यह पहली बार है कि कोई टीवी शो केदारनाथ बाढ़ की कहानी लाएगा। यह शो रज्जो की एक दिल दहला देने वाली कहानी पेश करेगा, जो दुखद घटना से बच गई और उसके बाद उसका जीवन कैसे बदल गया। यह रज्जो की आगे की लाइफ को एक्सप्लोर करता है, जो तमाम बाधाओं के बावजूद अपने लक्ष्य को हासिल करती है। मैं इस किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं”. ‘

उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। 
Exit mobile version