Site icon Uttarakhand Trending

कब ऐली” गाने से नरेंद्र सिंह नेगी फिर जीतेंगी दिल, 10 अगस्त को रीलीज होगा गाना


उत्तराखंड के गीत संगीत में जान पिरोने वाले नरेंद्र सिंह नेगी फिर से एक और प्रस्तुति लेकर आने वाले है। इसकी खबर नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। गाने का नाम “कब ऐली” है जो 10 अगस्त को नेगी जी के यूट्यूब चैनल पर दर्शोकों को उपलब्ध होगा। 

नरेंद्र सिंह नेगी के गानों के लेकर अक्सर ही लोगों में खासा उत्साह रहता है। दो हफ्ते पहले ही उनके गीत स्याली रामदेई देखते ही देखते वायरल हो गया। उस गीत को 2 मीलियन से अधिक बार लोगों द्वारा देखा जा चुका है। 



उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। वहीं उत्तराखंड की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी अन्य   वेबसाइट wegarhwali.com और uttarakhandheaven.in

Exit mobile version