यूं तो आपने आईएएस अधिकारियों को चमचमाती सरकारी गाड़यों में हर वक्त गुजरते देखा होगा मगर उत्तराखण्ड का एक ऐसा आईएएस अफसर ऐसा भी है जो सुबह साइकिल चला कर दफ्तर पहुंचते हैं।
इन आईएएस अफसर का नाम है बीवीआरसी पुरषोत्तम। आईएएस पुरुषोत्तम हर सुबह अपने गढ़ी कैंट स्थित आवास से निकलते हैं और 8 किमी साइकिल से अपने कार्यालय जाते हैं। उनके दफ्तर में स्थित कर्मचारियों का मानना है साहब हम से पहले ही दफ्तर पहुंच जाते हैं।
एक अखबार में इंटरव्यू देते हुए आईएएस पुरुषोत्तम ने बताया वे बढ़ते प्रदूषण से चिंतित हैं इसलिए पिछले दो महीनों से वे देहरादून के राजपुर रोड स्थित अपने कार्यालय में साइकिल से जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने दिल्ली में अपनी प्रतिनियुक्ति के दौरान गंभीर वायु और ध्वनि प्रदूषण के दुष्प्रभावों को देखकर साइकिल चलाना शुरू किया।
आपको बता दें 2004 बैच का यह आईएएस अधिकारी हर कार्य दिवस में साइकिल पर अपने गढ़ी कैंट स्थित आधिकारिक आवास से उत्तराखंड एकीकृत सहकारी विकास परियोजना कार्यालय पहुंचने के लिए निकलता है, जहां उन्हें मुख्य परियोजना निदेशक के रूप में तैनात किया गया है।
खबर पढ़ें – पांडवों ने जिस प्राचीन चारधाम मार्ग से यात्रा की थी, अब वो मार्ग जनता के लिए जल्द खुलेगा।
खबर पढ़ें – पांडवों ने जिस प्राचीन चारधाम मार्ग से यात्रा की थी, अब वो मार्ग जनता के लिए जल्द खुलेगा।
![]() |
आईएएस पुरुषोत्तम |
सुबह ऑफिस आते वक्त उनके पास पानी की बोतल और लैपटॉप का बैग भी होता है। आगे वे बताते हैं “5 जून को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए पर्यावरण आंदोलन के लिए इस जीवन शैली को चुनने के लिए मुझे प्रेरित किया। 7 जून से मैं साइकिल पर हेलमेट पहने अपने कार्यालय में आ रहा हूं। इससे मुझे सुबह कार्यालय की भीड़ और शाम के व्यस्त ट्रैफिक को मात देने में भी मदद मिलती है।” “
वे बताते हैं हमें जागरुक होने की आवश्यकता है। हम सभी को सप्ताह में कम से कम कुछ दिन साइकिल से कार्यालय जाना चाहिए। उत्तराखंड में हरियाली है, लेकिन हमें इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। छोटे प्रयास शहरों को अधिक रहने योग्य बना सकते हैं।
इसे भी पढ़े – उत्तराखंड में स्तिथ एक ऐसा ताल जिसके पानी में छुपे कई राज
इसे भी पढ़े – उत्तराखंड में स्तिथ एक ऐसा ताल जिसके पानी में छुपे कई राज
आईएस पुरुषोत्तम 2012 में देहरादून जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और 2019 में गढ़वाल आयुक्त के रूप में कार्य किया है। वे इससे पहले केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के पर्सनल सेकेट्री के रूप में कार्य कर रहे थे वर्तमान में वे सहकारिता मत्सय पशुपालन ग्रामीण विकास सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। वहीं उत्तराखंड की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी अन्य वेबसाइट wegarhwali.com और uttarakhandheaven.in
I’m really impressed with your writing skills as smartly as with the structure in your blog. Is this a paid subject matter or did you customize it your self? Anyway keep up the excellent high quality writing, it is uncommon to look a nice weblog like this one these days!