आपने फाल्गुन माह की होली में खूब रंग उड़ाये होंगे। मगर उत्तराखंड के दयारा बुग्याल में इन दिनों मक्खन से होली खेली जा रही है। जी हाँ, उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल की खूबसूरत वादियों में अंढूडी उत्सव, बटर फेस्टिवल का आज शुभारंभ हो गया है। दो दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का आयोजन रैथल गांव के ग्रामीणों द्वारा किया जाता है।
इसे भी पढ़ें – 38 साल बाद मिले हल्द्वानी के पार्थिव शरीर को नम आँखों से दी गयी विदाई
आज से शुभारंभ हुए बटर फेस्टिवल के दौरान लोगों ने राधा और कृष्ण के साथ धूमधाम से होली खेली। इस दौरान सभी ने एक दूसरे के गालों पर खूब मक्खन लगाया और ढोल, दमाऊ की थापों पर दयारा के इस खूबसूरत बुग्याल में रासौं लोकनृत्य करके आनंद लिया।
आपको बता दें दयारा बुग्याल उत्तरकाशी से 42 किमी दूर 28 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ खूबसूरत उच्च स्थलीय घास का मैदान है। जहाँ बटर फेस्टिवल में प्रकृति देवता को धन्यवाद देने के लिए रैथल गांव के ग्रामीण अढूंड़ी उत्सव मनाते हैं। यहाँ के स्थानिय लोगों के अनुसार पहले यह उत्सव गाय के गोबर से खेला जाता था॥ मगर पर्यटन से जुढ़ने के बाद गांव के लोगों ने इस उत्सव को मक्खन से खेलना शुरू किया तभी से यह उत्सव बटर फेस्टिवल के रूप में जाना जाता है।
उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें।
I’m really inspired along with your writing abilities as neatly as with the format on your blog. Is this a paid subject or did you customize it yourself? Either way stay up the nice high quality writing, it is uncommon to look a nice weblog like this one these days!