Site icon Uttarakhand Trending

हल्द्वानी के बहुचर्चित अंकित चौहान हत्याकांड की मास्टरमाइंड माही ग्रुप डॉली को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंकित चौहान हत्याकांड

हल्द्वानी के बहुचर्चित अंकित चौहान हत्याकांड की मास्टरमाइंड माही ग्रुप डॉली को नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों द्वारा बीते दिनों हल्द्वानी के मंडी क्षेत्र में व्यवसायी अंकित चौहान की सांप से डंसवाकर हत्या अंजाम दिया गया था। नैनीताल पुलिस की टीम ने त्वरित कार्यवाही कर घटना के तहत फरार चल रही मास्टर माइण्ड प्रेमिका व मुख्य सहयोगी को पकड़ा।

बता दें कि अंकित चौहान हत्याकांड की साजिश करने वाली प्रेमिका माही ने अन्य सहयोगी के साथ मिल कर बड़ी चालाकी से अंकित को सांप से दंश दिला कर हत्या की थी। इस मामले की जाँच कर रही टीम ने बताया कि “सपेरे से मिली जानकारी के अनुसार माही यह जानने के क्राइम पेट्रोल देखती थी ताकि जान सके कि अंकित को कैसे मारना है। कथित तौर पर जानकारी के अनुसार अंकित अपनी प्रेमिका की जिंदगी में दखल दे रहा था। वह इंटरनेट के माध्यम से अपराध करने और सबूत छुपाने के बारे में सर्च किया करती थी।

जांच कर रही अधिकारी के अनुसार माही सीसीटीवी की डीवी लेकर फरार हुई थी। उसने घटना को अंजाम देने के लिए घर में लगे दोनों सीसीटीवी बंद कर लिए थे। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी फरार चल रही थी।


Exit mobile version