Site icon Uttarakhand Trending

हर घर तिरंगा सोंग खूब हो रहा वायरल, इन दिग्गजों ने बांधा समा, आप भी देखें वीडियो

har%20ghar


भारत सरकार ने जारी किया हर घर तिरंगा सोंग खूब सराहा जा रहा है। इस गाने में बोलीवुड के दिग्गज कलाकारों समेत, साउथ के सूपरस्टार, क्रिकेट जगत और ओलिंपयन खिलाड़ी भी शामिल है। इस गाने को स्वर आशा भोसले और सोनू निगम ने दिया है। 

इस गाने में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, विराट कोहली, बाहुबली सुपर स्टार प्रभास समेत मेरीकाॅम जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं। देखें वीडियो। 

इस गाने में कश्मीर से कन्याकुमारी और नागालैंड से राजस्थान तक सभी राज्यों के रीति-रीवाज को भी दर्शाया गया है। आपको बता दें कि आजादी के अमृतमहोत्सव के रूप में इस आजादी दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत देश के 20 करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया जाना है। 


YouTube video player

उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। वहीं उत्तराखंड की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी अन्य   वेबसाइट wegarhwali.com और uttarakhandheaven.in

Exit mobile version