Site icon Uttarakhand Trending

उत्तराखंड रोजगार मेला : 1431 एलटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, शीघ्र अन्य पदों पर भी रोजगार का आश्वासन

उत्तराखंड रोजगार मेला : उत्तराखण्ड में सोमवार को देहरादून के मुख्य सेवक सदन में “रोजगार मेले” का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीडियो सन्देश के माध्यम से समस्त प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश के 1431 एलटी शिक्षकों को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किये। 

इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया ने कहा कि “रोजगार मेलों का आयोजन डबल इंजन सरकार का एक अभिनव प्रयास है जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।” वहीं उन्होंने शीघ्र ही संबंधित कार्यालयों में खाली पड़े पदों को भरने की बात पर जोर दिया। आयोजन के दौरान प्रदेश के स्वास्थय मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। 
Exit mobile version