Site icon Uttarakhand Trending

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन की शुरूवात, युवा खिलाड़ियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशी

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश भर के युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए बुधवार से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की शुरूवात कर दी है। इस योजना के तहत 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को 1500/ माह खेल छात्रवृत्ति मिलेगी। ये खेल छात्रवृत्ति प्रदेशभर के 3900 खिलाड़ियों को हर वर्ष दी जाएगी। 

कौन करेगा चयन? 

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक जिले से 150 बालक और 150 बालिकाओं को योजना का लाभ मिलेगा। जिसके लिए नगर पालिका/नगर निगम, नगर पंचायत/ न्याय पंचायत व ब्लाक स्तर पर बच्चों का चयन किया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया संबंधित जनपद के जिलाधिकारी के तत्वावधान में समन्न होगी। जिलाधिकारी द्वारा ही चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारियाँ उपलब्ध की जाएंगी। 

कैसे होगी चयन प्रक्रिया ? 

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत शारीरिक दक्षता द्वारा बच्चों को इस योजना के लाभार्थी के रूप में चुना जाएगा। जिसके लिए शारीरिक दक्षता के 6 पड़ावों से गुजरना पड़ेगा। जिसमें 30 मीटर फ्लाइंड रन, स्टैंडिंग ब्रोड जंप, फारवर्ड बैंड एंड रीच, 6*10 शटल रन, मेडिसन बाॅल पुट, 600 मीटर रन के पड़ावों को पार करना होगा। 

इस योजना की शुरूवात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना हमारे प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल छात्रवृत्ति के माध्यम से साधन-संसाधन संपन्न बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।”

उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। 
Exit mobile version