Site icon Uttarakhand Trending

अंकिता भंडारी हत्याकांड की अगली सुनवाई 27 जुलाई को

 

अंकिता भंडारी हत्याकांड की अगली सुनवाई 27 जुलाई को

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत अंकिता भंडारी हत्याकांड की अगली सुनवाई 27 जुलाई को करेगी. मामले की सुनवाई सोमवार को होनी थी. हालाँकि, पीड़िता के पिता के अनुरोध पर अधिवक्ता जितेंद्र रावत को विशेष अभियोजन अधिकारी के पद से हटा दिया गया था और उनके स्थान पर नए एसपीओ की नियुक्ति नहीं की गई है। मामले का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाने वाले आशुतोष नेगी ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी. नेगी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अभी नये विशेष अभियोजन अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गयी है.

गौरतलब है कि पीड़िता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने जिलाधिकारी पौड़ी को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया था कि विशेष अभियोजन अधिकारी जितेंद्र रावत मामले में अपनी जिम्मेदारी के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं और हत्या के आरोपी को  बचाने की कोशिश कर रहे हैं.  उन्होंने मांग की थी कि उनकी बेटी की हत्या के मामले की सुनवाई की अगली तारीख से पहले रावत को बदला जाना चाहिए। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने मामले की जांच कराकर ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा था। हाल ही में राज्य सरकार ने मामले में रावत को एसपीओ के पद से हटा दिया था लेकिन अभी तक नये एसपीओ की नियुक्ति नहीं की गयी है.

Exit mobile version